चहनियाँ/चंदौली क्षेत्र स्थित लोक नाथ महाविद्यालय रामगढ़ में महिला स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया। राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार “संकल्प” के अंतर्गत महिला केंद्रित विषयों पर विशेष जागरूकता अभियान संचालित किया गया । मां दुर्गा पाली क्लिनिक रामगढ़ के डॉ सुर्यकांत कुशवाहा, डॉ शिवानी मौर्या, डॉ मिथिलेश शर्मा तथा संचालक रामकृपाल सिंह द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य महिलाओं को उनके स्वास्थ्य तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की महिला केंद्रित योजनाओं, नीतियों तथा अधिकारों के प्रति भी जागरूक करना और उनके कौशल एवं क्षमता निर्माण के लिए प्रेरित करना रहा।
शिविर में उपस्थित छात्राओं को स्वास्थ्य तथा शासन की विभिन्न योजनाओं और पहल के बारे में भी विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, दहेज प्रतिषेध एवं प्रताड़ना निवारण जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की भी जानकारी दी गई। छात्राओं को बताया गया कि, किस प्रकार वह अपने स्वास्थ्य के साथ साथ इन योजनाओं से वे लाभान्वित होकर स्वयं को सशक्त और आत्मनिर्भर बना सकती हैं ।
कार्यक्रम में प्रबंधक धनंजय सिंह, डा. सर्वेश कुमार शर्मा, प्रकाश सिंह, गोविंद नारायण, रितेश कुमार गुप्ता, नीलम प्रजापति, कमल कुमार यादव, बिन्दू श्रीवास्तव, श्फतजंहा, अवधेश सिंह आदि कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119