टीबीसीसीएल सीजन 2 का ट्रायल मुगलसराय में 9 को होगा।

Share

जिला चंदौली टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा और टीबीसीसीएल समिति के बैनर तले सीजन 2 का ट्रायल 9 नवंबर को दिन में 10 बजे से टारगेट क्रिकेट क्लब स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड मानस नगर मुगलसराय में होगा टीबीसीसीएल सीजन 2 मे विजेता टीम को 16 लाख उपविजेता टीम को 12 लाख दिया जाऐगा तीसरे स्थान वाली टीम को कप और चार लाख चौथे स्थान वाली टीम को 3 लाख और कप बेस्ट बल्लेबाज को मोटर बाइक और गेंदबाज को भी मोटर बाइक दी जाएगी यह जानकारी जिला टेनिस बाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय कुमार भारती ने दी है

संघ सचिव हरिहर प्रसाद ने बताया कि इस टायल में चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदौही, जौनपुर छत्तीसगढ़, विहार मप्र के खिलाड़ी ,भाग ले रहे हैं वाराणसी योध्दा सीजन 1 के रह चुके मेंटोर शौजब हुसैन ने बताया कि यहा मंच भी है मौका भी बस अपना हुनर दिखाए खिलाड़ी पूरे ट्रायल में शौजब हुसैन की निगाहे खिलाड़ियों के खेल पे रहेगी

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई