दिनांक 21.12.2025 को वाहिनी मुख्यालय में पीएसी संस्थापना दिवस समारोह -2025 के अवसर पर 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेनानायक डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस ) को अति उत्तम प्लाटून ड्रिल में चल बैजयन्ती, अति उत्तम डेमोंसट्रेशन में चल बैजयन्ती एवं श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल में चल बैजयन्ती कुल मिलाकर तीन पुरस्कार प्राप्त करने के उपरांत आज वाहिनी आगमन पर सेनानायक का वाहिनी कर्मियों द्वारा हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया.

सर्वप्रथम सेनानायक एवं नीलम पाण्डेय, धर्मपत्नी सेनानायक के वाहिनी आगमन पर राजेश कुमार-सहायक सेनानायक एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. तत्पश्चात महोदय का आगमन वाहिनी गिरिजा गेट से हुआ.गिरजा गेट से रवींद्रालय तक दोनों तरफ कतारबद्ध होकर खड़े कर्मियों द्वारा गुलाब पुष्प की पंखुड़ियां की वर्षा कर महोदय का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया एवं बैंड टीम द्वारा सुंदर मधुर धुनों का वादन किया गया.
सेनानायक द्वारा माता गिरिजा मंदिर में दर्शन पूजन के पश्चात वाहिनी रवींद्रालय पर आगमन हुआ. इस अवसर पर महोदय द्वारा अपने संबोधन में वाहिनी के समस्त कर्मियों को हार्दिक बधाई दी गई. मुख्यमंत्री से 3 पुरस्कार प्राप्त करना एवं श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल में लगातार चार वर्षों से विजेता का पुरस्कार लेना वाहिनी के जवानों के लगन एवं मेहनत का परिणाम है. इसको हमें आगे भी बनाए रखना है. इस अवसर पर महोदय द्वारा विस्तृत संबोधन हुआ.

इस अवसर पर नीलम पाण्डेय, रोहित पाण्डेय, राजेश कुमार-सहायक सेनानायक एवं धर्मपत्नी सहायक सेनानायक द्वारा भी जवानों को संबोधित किया गया.सहायक सेनानायक द्वारा अपने संबोधन में विजेता का श्रेय सेनानायक का दूरदर्शी सोच, नेतृत्व एवं सतत मार्गदर्शन को बताया गया. जिसका परिणाम हम सभी के सामने हैं. आज प्रदेश स्तर पर वाहिनी के नाम का चर्चा है. इस अवसर पर सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई.
कार्यक्रम के अंत में सेनानायक द्वारा बाढ़ राहत दल, प्लाटून ड्रिल एवं डेमोंसट्रेशन टीम के जवानों एवं वाहिनी के चतुर्थ कर्मियों को माल्यार्पण कर नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया.

इस अवसर पर राजेश कुमार-सहायक सेनानायक, कैलाश नाथ यादव-शिविरपाल, अजीत प्रताप सिंह-दलनायक, सुरेंद्र कुमार-सूबेदार मेजर, Pc राम सिंह, pc संजय सिंह, pc अंकित सिंह, pc अमरेंद्र राय, pc अविनाश चौधरी सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी /कर्मचारीगण एवं रिक्रूट आरक्षीगण उपस्थित रहे…










Users Today : 81
Users This Year : 11265
Total Users : 11266
Views Today : 115
Total views : 24088