सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को आवारा कुत्तों से बचाव के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत प्रदेश के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में आवारा कुत्तों की निगरानी व इससे बचाव की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती शुरू कर दी गई है।
राजधानी लखनऊ में एकेटीयू समेत कई विश्वविद्यालयों व कॉलेजों ने इसकी व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती की है।
ये अधिकारी परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और आवारा कुत्तों की आवाजाही पर निगरानी रखेगा। इतना ही नहीं नोडल अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर भी संस्थान के मुख्य गेट पर प्रदर्शित करना होगा। इसकी जानकारी निकायों को भी दी जाएगी। दूसरी तरफ बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी बीएसए को पत्र जारी कर अपने ऐसे संस्थानों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है, जहां कुत्तों से बचाव की व्यवस्था करने की जरूरत है।











Users Today : 22
Users This Year : 11206
Total Users : 11207
Views Today : 47
Total views : 24020