सैयदराजा(चंदौली) नगर पंचायत स्थित काली माता मंदिर प्रांगण में शनिवार को सकल हिन्दू सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित हुआ ।जिसमें सभी हिन्दू जाति के लोग शामिल हुए। मुख्य अतिथि कन्हैयालाल, मुख्य वक्ता राकेश तिवारी सह प्रांत कार्यवाह ,अध्यक्षता लक्ष्मण प्रसाद रहे, जिसमें हिन्दू संगठित होने पर विचार विमर्श किया गया और हिन्दू धर्म के वारे में बताया गया जब से सृष्टि बनीं है तब से हिन्दू समाज है,

जब जब हिन्दू बॅटता गया अपने भू-भाग से कटता गया भारत माता के वीर जवानो के बारे में बताया गया कैसे अपने देश में कुर्बानी दिये और हिन्दू सम्मेलन कार्यक्रम में चेयरमैन आभा जायसवाल ने आये अतिथियों का अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया,इस दौरान शशांक पाण्डेय , रविन्द्र कुमार ,रणविजय सिंह , संतोष जायसवाल ,जवाहर पाण्डेय “लोटन गुरू, प्रदीप कसौधन ,परमेश्वर मोदनवाल ,मोहन मद्धेशिया,मोलई बाबा आदि लोग उपस्थित रहे ।











Users Today : 21
Users This Year : 11205
Total Users : 11206
Views Today : 45
Total views : 24018