रोजगार मेला के अवसर पर 331 लोगों को मिला रोजगार ।

Share

 

चन्दौली

जिला सेवायोजन अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय चन्दौली एवं राजकीय आई०टी०आई० रेवसा, चन्दौली के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 07 नवम्बर 2025 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

इस रोजगार मेले में विजन इण्डिया प्रा०लि० के माध्यम से हिण्डाको हेतु 06, सुब्रोस द्वारा 12 टी.वी. एस.हेत 10, मिण्डा द्वारा 27, टाटा मोटर्स 40. रैण्डस्टैंड के माध्यम से एम.आर.एफ. हेतु 45 एवं जी०एम०आर० हेतु 191 सहित कुल 07 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर बेरोजगार अभ्यर्थियों का अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर किया गया। मेले में लगभग 635 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 331 अभ्यर्थियों को उक्त कम्पनियों द्वारा जॉब आफर किया गया।

इस अवसर पर आये हुए अभ्यर्थियों से जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता द्वारा रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने की प्रक्रिया से विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की तथा एम०एस०एम०ई० इकाईयों को गति प्रदान किये जाने हेतु एवं अधिक से अधिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से प्रारम्भ की गयी महत्वाकांक्षी नयी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना” पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही आनन्द श्रीवास्तव कार्यदेशक राजकीय आई० टी० आई० द्वारा रोजगार की सम्भावनों को अवगत कराते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

इस मौके पर अजय कुमार प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० रेवसा चन्दौली, जयनन्द यादव, हीरालाल आदि लोग उपस्थित रहकर मेले के सफल संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई