चन्दौली शहाबगंज
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शहाबगंज अशोक कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय
अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया जनपद चन्दौली द्वारा निर्गत एनबीडब्लू के क्रम में मु0नं0 1441/2024 चन्द्रकला बनाम चौथी वगैरह धारा 115(2),352 बीएनएस थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली मे वारंटी चौथी पुत्र स्व0 रामगरीब निवासी ग्राम केराडीह थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली को वारंटी के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया वारंटी अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया ।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119