चंदौली
सैयदराजा-जमानिया नेशनल हाइवे-24 एक बार फिर सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू के चलते सुर्खियों में है। नवनिर्मित हाइवे से जुड़े सम्पर्क मार्ग पर आने-जाने में हो रही दिक्कतों को लेकर स्थानीय लोगों ने सपा नेता से गुहार लगाई तो उन्होंने शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण मौका मुआयना किया। सपा नेता ने पाया कि नवनिर्मित हाइवे आसपास के इलाकों से जुड़ने वाले सम्पर्क मार्ग से काफी ऊंचा हो गया है, जिससे ट्रैक्टर-ट्राली या अन्य वाहनों को आवागमन में दिक्कत हो रही है दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई।
इसे देखते हुए सपा नेता व सैयदराजा के पूर्व विधायम कनोज सिंह डब्लू ने भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया कहा कि नवनिर्मित नेशनल हाइवे-24 सम्पर्क मार्गों से काफी ऊंचा हो गया है। ऐसे में कृषि कार्य में जुटे वाहनों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में नेशनल हाइवे के दोनों तरह स्थित सभी सम्पर्क मार्गों में समुचित ढलान का निर्माण कराया जाए,
ताकि धान की कटाई के बाद फसलों की ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर-ट्राली को हाइवे पर चढ़ने और उतरने में दिक्कत ना हो। साथ ही अन्य वाहनों को भी आवागमन में हो रही दिक्कत दूर हो सके। उन्होंने स्थानीय लोगों के शिकायतों का हवाला देते हुए जनहित में जल्द से जल्द समाधान किए जाने की आवश्यकता जताई, ताकि दुर्घटना की आशंका को समाप्त किया जा सके। कहा कि सम्पर्क मार्गों पर 10-15 मीटर पीचिंग करके ढलान का निर्माण कराया दिया जाए तो समस्या दूर हो जाएगी।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119