पेटिंग व निबंध प्रतियोगिता में 05 स्कूल से कुल-50 पतिभाग छात्र-छात्राओं ने किया ।

Share

चंदौली 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में यातायात जागरूकता माह नवंबर-2025 के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन,दिगम्बर कुशवाहा* द्वारा विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु नवीन सभागार, चंदौली में पेंटिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।


इस प्रतियोगिता में जनपद के 1.MDS पब्लिक स्कूल, 2-DPS पब्लिक स्कूल,3-ब्लॉसम एकेडमी,4-तपोवन पब्लिक स्कूल व 5-सनराईज एकेडमी कुल 05 स्कूल से कुल-50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों के पालन, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मकता और विचार प्रस्तुत किए। उनकी पेंटिंग्स और निबंधों में सुरक्षित यातायात व्यवस्था की स्पष्ट झलक दिखाई दी।


कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और यातायात नियमों के पालन को जीवन की प्राथमिकता बनाने का संदेश दिया। साथ ही बताया कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में प्रारंभिक स्तर से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे, जिससे भविष्य में सड़क  दुर्घटनाओं में कमी लाने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई