कैंट थाने की फुलवरिया पुलिस चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर सत्यम कुमार चौरसिया ने परिवार को।सुपुर्द किया गया

Share

प्रार्थिनी शिल्पा सिंह पत्नी सुमित सिंह निवासिनी- पकवा कुआं फुलवरिया थाना कैण्ट वाराणसी दिनांक 30.09.2025 को मिशन शक्ति केन्द्र थाना कैण्ट पर उपस्थित आयी तथा प्रकट की कि मैं घर से सामान खरीदने अर्दली बाजार जा रही थी रास्ते में कहीं मेरा दो मोबाईल 01 वीवो कम्पनी तथा 01 वनप्ल्स कम्पनी का गिर गया है

 

जिस पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर मिशन शक्ति प्रभारी उ0नि0 सत्यम कुमार चौरसिया मय हमराह का0 राकेश सिंह का0 गोविंद कुमार के जांच में मामूर होकर दोनों फोन को 24 घण्टे के अन्दर सर्विलांस आदि की मदद से ढूंढ लिया गया तथा आवेदिका शिल्पा सिंह उपरोक्त को मिशन शक्ति केन्द्र पर बुलाकर दोनों फोन सुपुर्द किया गया।

 

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई