वाराणसी आस्थाओं और परंपराओं के महापर्व शारदीय नवरात्र के दौरान 3 अक्टूबर 2025 को विश्वप्रसिद्ध भरत मिलाप नाटी इमली का आयोजन वाराणसी में हर्षोल्लास के साथ होगा। लाखों श्रद्धालुओं और दर्शकों की भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने विशेष ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था (एडवाइजरी) लागू की है। यह व्यवस्था 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।
ट्रैफिक डायवर्जन की विस्तृत व्यवस्था
1. पिपलानी कटरा तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को नाटी इमली की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। वाहनों को मैदागिन चौराहा/लहुराबीर चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
2. विसी आवास से आने वाले वाहनों को भी नाटी इमली की ओर जाने नहीं दिया जाएगा। ये वाहन लकड़ी मंडी तिराहा की ओर डायवर्ट होंगे।
3. रामकटोरा चौराहा से अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट/बौलिया बाग गली के रास्ते नाटी इमली जाने पर रोक रहेगी। ऐसे वाहनों को प्रदीप होटल कट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
4. चौकाघाट पुलिस चौकी से काली माता मंदिर तिराहा की ओर किसी भी वाहन को नाटी इमली नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें गोलगड्डा तिराहा/चौकाघाट चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
5. लेबर चौराहा से नाटी इमली जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। ऐसे वाहनों को पानी टंकी चौकाघाट पुलिस चौकी की ओर मोड़ा जाएगा।
6. लोहटिया तिराहा से डीएवी कॉलेज होते हुए नाटी इमली की ओर जाने पर रोक रहेगी। इन वाहनों को मैदागिन या कर्बला मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
7. दारानगर तिराहा से डीएवी कॉलेज होते हुए नाटी इमली की तरफ जाने वाले वाहनों को भी रोक दिया जाएगा।
यातायात पुलिस ने अपील की है कि जनपद वासी, श्रद्धालु एवं आमजन धैर्य और सहयोग बनाए रखें। निर्धारित ट्रैफिक नियमों का पालन करें, जिससे धार्मिक आस्था से जुड़ा यह ऐतिहासिक त्योहार सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।
गौरतलब है कि नाटी इमली का भरत मिलाप विश्वप्रसिद्ध आयोजन है, जिसे देखने लाखों लोग दूर-दराज से आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह ट्रैफिक डायवर्जन योजना बनाई गई है।
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, कमिश्नरेट वाराणसी ने स्पष्ट किया है कि उल्लिखित मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।









Users Today : 154
Users This Year : 11446
Total Users : 11447
Views Today : 205
Total views : 24325