Share

वाराणसी   सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि से छेड़छाड़ करना एक युवक को भारी पड़ गया। लालपुर पांडेयपुर थाना पुलिस ने आरोपी युवक दिलसाज़ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। युवक द्वारा की गई इस हरकत ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर हलचल मचाई बल्कि कानून-व्यवस्था की गंभीरता को भी उजागर कर दिया।

 

जानकारी के मुताबिक, युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। यह पोस्ट वायरल होते ही क्षेत्रीय पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने आपत्ति जताई और तुरंत थाने में लिखित तहरीर दी। तहरीर मिलते ही पुलिस ने तेजी दिखाते हुए युवक को पकड़कर थाने पहुंचा दिया।

 

थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में आरोप सही पाया गया है। आरोपी ने मुख्यमंत्री की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया, जो कानूनन गंभीर अपराध है। इसी आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की साइबर सेल भी जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी को सख्त सजा दी जाएगी।

 

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई