प्रेमानंद महाराज के दर पहुंचे वाराणसी के भाजपा युवा नेता विश्वास जायसवाल

Share

वाराणसी:-

भाजपा युवा नेता एवं समाजसेवी विश्वास जायसवाल ने अपने साथियों मित्रो के साथ वृंदावन पहुंचे। और यहां प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिए।

इस दौरान विश्वास काफी पसंद नजर आए,और महराज जी से समाजसेवी का प्रश्न करते हुए वार्तालाप हुआ मुलाकात के समय सभी मित्रो ने पूरे श्रद्धा भाव से महराज जी का आशीर्वाद लिया सामने आए वीडियो में विश्वास कहते हुए सुनाई देते है कि महाराज जी समाजसेवा करने से प्रभु सेवा का मार्ग खुलता है महराज जी बोलते हैं

कि यदि हम प्रभु का भाव बनावे सब में भगवान हैं जो समाज का सेवा कर रहे है अपने भगवान का सेवा कर रहे हैइसे प्रभु का मार्ग खुलेगा केवल समाजसेवा के रहे है भगवत भाव नहीं तो पुण्य बनेगा महाराज जी के बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद सभी बहुत प्रसन्न हुए।

और वाराणसी से भाजपा नेता दीपक जायसवाल मोनू,जी डॉo आनन्द यादव, एवं समाजसेवी पुनीत जायसवाल सभी लोगों से वार्तालाप किए

 

 

रिपोर्ट – विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई