आधी रात हो या कोई मुसीबत’, थाना प्रभारी दीपक कुमार की एक अपील ने जीता जनता का दिल

Share

वाराणसी चोलापुर थाना क्षेत्र में जब से थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कमान संभाली है, इलाके की पुलिसिंग का चेहरा बदला-बदला नजर आ रहा है। दीपक कुमार ने न केवल अपराधियों पर नकेल कसी है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच की दूरी को मिटाकर ‘मित्र पुलिसिंग’ की एक नई मिसाल पेश की है।

” पुलिस आपकी सेवा में तत्पर, बस एक कॉल की है दूरी”

थाना प्रभारी दीपक कुमार लगातार क्षेत्र भ्रमण कर आम जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं। सार्वजनिक मुलाकातों के दौरान उनकी एक ही अपील चर्चा का विषय बनी हुई है:
> “चोलापुर पुलिस सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है। क्षेत्र में कहीं भी कोई अप्रिय घटना हो या आपको असुरक्षा महसूस हो, तो झिझकें नहीं। तत्काल मुझे, संबंधित चौकी प्रभारी को या डायल 112 पर सूचना दें। पुलिस आपकी सेवा में चंद मिनटों में मौके पर होगी।”
>
अपराधियों पर ‘पैनी नजर’ और कड़ा पहरा

सिर्फ संवाद ही नहीं, दीपक कुमार के नेतृत्व में चोलापुर पुलिस एक्शन मोड में भी है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी जा रही है।
* रात्रि गश्त (Night Patrolling): आम नागरिक चैन की नींद सो सकें, इसके लिए थाना प्रभारी स्वयं रात्रि कालीन पेट्रोलिंग की निगरानी कर रहे हैं।
* त्वरित कार्रवाई: किसी भी सूचना पर पुलिस की ‘रिस्पॉन्स टाइम’ में सुधार हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भाव जागा है।

जनता में बढ़ता विश्वास

चोलापुर के निवासियों का कहना है कि थाना प्रभारी की इस सक्रियता और मिलनसार व्यवहार के कारण अब लोग बेझिझक अपनी समस्याएं लेकर थाने पहुंच रहे हैं। “सुरक्षित चोलापुर” के संकल्प के साथ दीपक कुमार और उनकी टीम दिन-रात मुस्तैद है, ताकि क्षेत्र का हर नागरिक खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर सके।

 

 

रिपोर्ट – विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई