वाराणसी काशी की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है। महादेव नगर, पांडेयपुर की बेटी शिवांगी शुक्ला ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) परीक्षा में देशभर में 23वां स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि से पूरे वाराणसी सहित परिवार और मोहल्ले में जश्न का माहौल है।
शिवांगी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से सांख्यिकी में एमएससी करने के बाद कड़ी मेहनत से यूपीएससी की तैयारी की थी। उनकी मेहनत और लगन रंग लाई और उन्होंने इस कठिन परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर काशी का नाम रोशन किया।
शिवांगी के पिता अष्टभुजा शुक्ला, जो महादेव नगर, नई बस्ती पांडेयपुर में रहते हैं, बेटी की इस उपलब्धि से गदगद हैं। शिवांगी की सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे इलाके का मान बढ़ा दिया है। लोग मिठाइयां बांटकर बधाई दे रहे हैं और इस उपलब्धि को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बता रहे हैं।
केंद्रीय सेवा में निभाएंगी अहम जिम्मेदारी
UPSC-ISS ग्रुप ‘A’ की सेवा है, जिसमें अधिकारी सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत देश की सांख्यिकीय प्रणाली को व्यवस्थित करने और गुणवत्तापूर्ण सरकारी आंकड़े तैयार करने की अहम जिम्मेदारी निभाते हैं। अब शिवांगी इस प्रतिष्ठित सेवा का हिस्सा बनकर देश के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।









Users Today : 118
Users This Year : 11410
Total Users : 11411
Views Today : 163
Total views : 24283