वाराणसी पद्मश्री हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद की पत्नी पर जेठ ने किया हमला, गला दबाने का आरोप

Share

वाराणसी  ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले और पद्मश्री सम्मानित दिवंगत हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद का परिवार इन दिनों विवादों में उलझ गया है। उनकी पत्नी परवीन शाहिद (62) ने अपने जेठ रियाजुद्दीन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने घर के विवाद को लेकर मारपीट की और गला दबाकर बाहर निकालने की कोशिश की। इस मामले में मंगलवार को कचहरी चौकी पर परवीन शाहिद ने शिकायत दर्ज कराई है।

 

सड़क चौड़ीकरण में गिरा पद्मश्री मरहूम मोहम्मद शाहिद का पुश्तैनी मकान

शहर में सिंधोरा से गोलघर कचहरी मार्ग तक फोर लेन निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान रविवार को प्रशासन ने मोहम्मद शाहिद के पुश्तैनी मकान का कुछ हिस्सा भी ढहा दिया। जानकारी के मुताबिक, घर में 9 हिस्सेदार हैं, जिनमें से 6 ने मुआवजा ले लिया है जबकि 3 ने अदालत से स्टे ऑर्डर लिया हुआ है।

 

सामान निकालने पहुंचीं तो बढ़ा विवाद

परवीन शाहिद का कहना है कि मकान ढहाए जाने के समय उनका कुछ सामान वहीं रह गया था। मंगलवार को जब वे सामान लेने पहुंचीं तो उनके जेठ रियाजुद्दीन ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर उन्होंने कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को सूचना दी। पुलिस इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और कहा कि उन्हें सामान निकालने दिया जाए।

 

“गला पकड़कर बाहर धकेल दिया” – परवीन शाहिद

परवीन का आरोप है कि पुलिस इंस्पेक्टर के जाने के बाद रियाजुद्दीन ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जेठ ने मकान गिरवाने का ठीकरा उन पर फोड़ते हुए उनकी गर्दन पकड़ ली और जबरन घर से बाहर धकेल दिया। इसके बाद उन्होंने बेटे को सूचना दी और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

प्रशासन बोला – मुआवजा लेने वालों के मकान पर हुई कार्रवाई

एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण में जिन हिस्सेदारों ने मुआवजा लिया है, उन्हीं के मकान का हिस्सा गिराया गया है। जिन हिस्सेदारों ने स्टे ऑर्डर लिया है, वहां फिलहाल कार्रवाई रोक दी गई है। रविवार को शाहिद का मकान ही नहीं बल्कि आसपास की एक दर्जन से अधिक दुकानों और मकानों को भी ध्वस्त किया गया।

 

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई