चन्दौली चहनिया
पुलिस अधीक्षकआदित्य लांग्हे द्वारा गाँजा तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली, क्षेत्राधिकारी PDDU नगर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर व थानाध्यक्ष बलुआ के नेतृत्व में थाना अलीनगर द्वारा 388 ग्राम अवैध गांजा व थाना बलुआ पुलिस द्वारा 276 ग्राम अवैध गांजा की बरामदगी करते हुए 01-01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
थाना अलीनगर-
प्रभारी निरीक्षक अलीनगर अनिल कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 19.11.2025 को 09.30 बजे रेलवे कालोनी जीटीआर पुल के पास एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पेपर बैग में 92 कागज की पुड़िया में रखा नाजायज गाँजा कुल वजन 388 ग्राम बरामद किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम तौकीर अहमद उर्फ बब्बल पुत्र समीम मिल्की निवासी ग्राम लौंदा थाना अलीनगर जनपद चंदौली उम्र करीब 44 वर्ष बताया। बरामदगी नाजायज गाँजा व गिरफ्तारी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
तौकीर अहमद उर्फ बब्बल पुत्र समीम मिल्की निवासी ग्राम लौंदा थाना अलीनगर जनपद चंदौली उम्र करीब 44 वर्ष
पंजीकृत अभियोग का विवरण–
1-मु.अ.सं. 0584/2025 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
बरामदगी का विवरण-
1. कुल 388 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद किया गया ।
बरामदगी का दिनांक, समय व स्थान –
दिनांक – 19.11.2025
समय -09.30 बजे सुबह
स्थान – रेलवे कालोनी जीटीआर पुल के पास थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
उ0नि0 जयकरन सरोज थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
उ0नि0 श्री मनोज कुमार राय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
हे0का0 महेन्द्र यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
थाना बलुआ-
थानाध्यक्ष बलुआ अतुल कुमार के नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस द्वारा दिनांक 18..11.2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर एक अभियुक्त रमेश पुत्र सुरेश निवासी पपौरा थाना बलुआ जनपद चंदौली उम्र करीब 58 वर्ष को यादव कटरा पपौरा बाजार के पास से समय 20.04 बजे मय 276 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-300/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 108
Users This Year : 11292
Total Users : 11293
Views Today : 147
Total views : 24120