चन्दौली शहाबगंज
किसान इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित 23वीं दो दिवसीय जनपदीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का बुधवार को भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,और दमखम दिखाया। ऑल ओवर चैंपियन का खिताब धानापुर के नाम रहा वहीं उपविजेता चकिया रहा। व्यक्तिगत चैंपियन में बालक वर्ग में शहाबगंज के आंशु यादव 100 और 200 मीटर दौड़ में गोल्ड पाया।

वहीं बालिका वर्ग में धानापुर की काजल ने 200,400 मीटर की दौड़ और लंबी कूद में गोल्ड मेडल हासिल किया। उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में चहनियां के कृष्णकांत ने 200 मीटर की दौड़ और लंबी कूद में गोल्ड में हासिल किया। बालिका वर्ग में सृष्टि को गोल्ड मेडल का खिताब मिला। लोक नृत्य, समूह गान, अंताक्षरी और विशिष्ट प्रदर्शन में चकिया विकासखंड को विजेता घोषित किया गया। एकांकी में धानापुर विजेता रहते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की एकल खिताब चंदौली विकासखंड के नाम रहा। वहीं सकलडीहा को युगल पुरस्कार प्राप्त हुआ।
बैडमिंटन बालक वर्ग में नौगढ़ ने एकल और युगल दोनों का खिताब अपने नाम किया। योगा बालक और बालिका वर्ग में बरहनी विजेता रहा, वहीं चकिया को विजेता का पुरस्कार मिला। जिम्नास्टिक बालक वर्ग में धानापुर विजेता और चकिया उपविजेता रहा, जिम्नास्टिक बालिका वर्ग में चकिया विजेता और धानापुर उपविजेता का पुरस्कार पाया। वालीबाल बालक वर्ग में बरहनी विजेता और सकलडीहा उपविजेता रहा। वॉलीबॉल बालिका वर्ग में सकलडीहा विजेता और बरहनी उपविजेता, खो-खो प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में नियमताबाद विजेता और नौगढ़ उपविजेता रहा। कबड्डी बालिका वर्ग में शहाबगंज विजेता चकिया को उपविजेता घोषित किया गया। चक्का प्रक्षेप में धानापुर की शालिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं बरहनी की शालिनी ने द्वितीय, सुप्रिया चहनियां को तृतीय स्थान का खिताब मिला।
गोला प्रक्षेप में सकलडीहा की आस्था में प्रथम, धानापुर की शालिनी ने द्वितीय चहनियां की पिंकी यादव ने तृतीय स्थान का मेडल हासिल कर अपने विकासखंड का नाम रोशन किया। इसी प्रकार लंबी कूद बालक वर्ग में चहनियां ने प्रथम, कबड्डी में बालिका वर्ग में शहाबगंज विजेता, चंदौली उप विजेता रहा। शहाबगंज विकास खंड में पहली बार आयोजित इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता ने बच्चों और शिक्षकों में नया उत्साह रहा। मुख्य अतिथि सुशील सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे उन्हें हम अपने तरफ से एक लाख का इनाम देंगे।
विशिष्ट अतिथि छत्रबली सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में नेतृत्व, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास करते हैं। उन्होंने सफल आयोजन के लिए शिक्षकों व आयोजकों को बधाई दी। तथा 200 विजेता बच्चों को ट्रैक सूट देने का घोषणा किया।
समापन अवसर पर बीएसए सचिन कुमार,, बीईओ अजय कुमार, भूपेंद्र यादव, उपेंद्र जायसवाल, संदीप, केशरी नंदन जायसवाल, अच्युतानंद त्रिपाठी, अजय कुमार सिंह, राजेश यादव, मनोज तिवारी, विवेकानंद त्रिपाठी, नसीम, विवेकानंद दुबे, विमला देवी, उषा मौर्य, सुषमा केशरी सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे











Users Today : 108
Users This Year : 11292
Total Users : 11293
Views Today : 147
Total views : 24120