विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान सुनीं समस्याएं, त्वरित समाधान हेतु दिए निर्देश

Share

वाराणसी, 20 नवम्बर 2025 वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने प्रत्येक बुधवार की भांति आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय, गुरुधाम में जनसुनवाई की। इस अवसर पर उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों की व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से सायं 4:30 बजे तक सतत रूप से चली, जिसमें नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

तिलभांडेश्वर, भेलूपुर निवासी शकुंतला ने क्षेत्र में अवैध रूप से पानी कनेक्शन चलने की शिकायत की। इस पर विधायक ने महाप्रबंधक, जलकल, वाराणसी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पार्षद गोलाघाट मोनिका यादव ने वार्ड मे एक पार्क में एक पार्क निर्माण करवाने का निवेदन किया। इस पर विधायक ने उपजिलाधिकारी, सदर, वाराणसी को इस जनहित कार्य के संदर्भ मे उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

कृष्णा नगर कॉलोनी, सामने घाट, लंका के निवासी संतोष कुमार यादव ने बताया कि शुभम फाइनेंस कंपनी के द्वारा गलत तथ्यों के आधार पर तथा दूसरे पक्ष को बुलाए बिना ही घर को खाली कराने का आदेश ले लिया गया। इस पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने एडीएम फाइनेंस को इस प्रकरण मे उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया।जनसुनवाई में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ कुशाग्र श्रीवास्तव एवं ऋतिक मिश्रा भी उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई