राजातालाब। भारतीय सब्ज़ी अनुसंधान संस्थान शाहंशाहपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के वितरण कार्यक्रम का टीवी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल तथा विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल एवं संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर राजेश कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथियों ने संस्थान द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार की नई वैरायटी के सब्जी के स्टालों का अवलोकन किया।इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को हर वर्ष ₹ 6,000 की सहायता तीन किस्तों में दी जाती है।यह योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में केंद्र सरकार की एक ऐतिहासिक पहल है।
इस अवसर पर देशभर के 9 करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनकें खाते में 18,000 हजार करोंड़ की राशि किसानों के खाते में कोयंबटूर, तमिलनाडु से रिमोट के माध्यम से ट्रांसफर की गयी | कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संस्थान परिसर में बड़ी स्क्रीन के माध्यम से किया गया। जिसे बड़ी संख्या में किसानों, वैज्ञानिकों, कृषि अधिकारियों,एफपीओ प्रतिनिधियों एवं छात्र-छात्राओं ने देखा । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल केन्द्रीय राज्य मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पात्र किसान परिवारों को सालाना ₹ 6,000 की सहायता तीन बराबर किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है

जो बिना बिचौलिया, बिना परेशानी और सीधा किसानों को लाभ मिल रहा है | इस योजना ने देश के छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक स्थिति को सशक्त किया है । यह योजना कृषि क्षेत्र में स्थायित्व एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । मंत्री ने केन्द्रीय कृषि, किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास की बात को दोहराते हुए किसानों से कहा की यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्की किसान के स्वाभिमान और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका का उत्सव है | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 21वीं क़िस्त के तहत 2.25 करोड़ महिला किसानों को सीधा लाभ मिला जिससे महिला किसान न केवल सशक्त होगी बल्की समृद्ध भी होगी |
किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हमारे मेहनतकश किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जो हमारे किसानों की उन्नति, आत्मसम्मान और कृषि क्षेत्र की मजबूती का प्रतीक है। किसान हमारे देश की रीढ़ हैं। आपके परिश्रम से ही राष्ट्र की थाली भरती है और देश का विकास संभव होता है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में लगातार अनेक योजनाएँ लागू की गई हैं, जिनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और परंपरागत कृषि विकास योजना प्रमुख हैं। इन सभी प्रयासों का उद्देश्य यही है कि किसान समृद्ध हों, आधुनिक तकनीक अपनाएँ और कृषि से अधिक आय प्राप्त कर सकें।
मुझे गर्व है कि हमारे क्षेत्र के किसान कड़ी मेहनत और नवाचार के बल पर कृषि में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। सरकार आपकी हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और कृषि से संबंधित आधारभूत सुविधाओं को और मजबूत करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। मैं आप सभी किसानों से आग्रह करता हूँ कि सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएँ, वैज्ञानिक पद्धतियों से खेती करें तथा पानी की बचत करते हुए ड्रिप और स्प्रिंकलर जैसी तकनीकों का उपयोग बढ़ाएँ। प्राकृतिक एवं जैविक खेती की ओर भी कदम बढ़ाएँ ताकि मिट्टी की उर्वरता और स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके।

अंत में, मैं यही कहना चाहती हूँ कि हमारा किसान खुशहाल होगा तो देश भी प्रगति की नई ऊँचाइयों को छुएगा।पीएम-किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाएं गये इस कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में निदेशक डॉ राजेश कुमार ने किसानों से अपील की खेती में कम से कम कीटनाशकों का प्रयोग करें और संस्थान द्वारा विकसित उच्च गुणवक्ता सब्जी बीजों का अधिकतम प्रयोग करें | साथ ही उन्होंने दोहराया की सभी किसानों को निश्चित तौर पर विज्ञान, वैज्ञानिकों एवं वैज्ञानिक संस्थानों से जुड़कर कम लागत से अधिक उत्पादन एवं मुनाफा कमाने की विधा जाननी चिहिए।भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान लगातार किसानों को जागरूक, प्रशिक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में हमेशा अग्रसर रहने के लिए कटिबद्ध है।
प्रधान वैज्ञानिक डॉ नीरज सिंह परियोजना की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया और संबोधन में कहा की पीएम-किसान उत्सव दिवस के रूप में मना रहे यह कृषि वैज्ञानिकों, किसानों के लिए एक गर्व का विषय है।संस्थान द्वारा किसानों को सब्ज़ी उत्पादन से जुड़ी नवीनतम उन्नत तकनीकों, उच्च उत्पादकता वाली किस्मों, सब्जी आधारित एकीकृत कृषि प्रणाली मॉडल और जलवायु अनुकूल कृषि पद्धतियों, सब्जी उत्पादन में जैविक एवं प्राकृतिक खेती, दलहन मिशन, सूक्ष्मजीव फार्मूलेशन द्वारा बीज शोधन विषयों पर जानकारी दी गई ।
संस्थान परिसर में शोध प्रक्षेत्र पर लगी सब्जी फसलों का अवलोकन कर किसान भाई-बहनों ने ‘काशी’ ब्रांड की उन्नत सब्ज़ी किस्मों, जैविक खेती के उत्पादों और फसल सुरक्षा उपायों की जानकारी प्राप्त की।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा, क्षेत्रिय अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पटेल ,जिलाध्यक्ष राजेंद्र पटेल ,राष्ट्रीय सचिव राकेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सोनू, प्रदेश सचिव डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव दिव्यांशु पटेल, राष्ट्रीय सचिव युवा मंच अजीत पटेल, जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।











Users Today : 108
Users This Year : 11292
Total Users : 11293
Views Today : 147
Total views : 24120