एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने खुद की पैदल गश्त,अतिक्रमण के खिलाफ चलाया जोरदार अभियान

Share

पुनः दशाश्वमेध थाने की कमान संभालने वाले युवा एवं ऊर्जावान एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने क्षेत्र में पैदल गश्त शुरू कर दी और घाटों व गलियों में फैले अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।एसीपी डॉ. त्रिपाठी खुद सिपाहियों के साथ पैदल चलते हुए दशाश्वमेध घाट, विश्वनाथ गली,गोदौलिया,बांसफाटक सहित संपूर्ण थाना क्षेत्र में पहुंचे।इस दौरान उन्होंने फुटपाथों और सड़कों पर अवैध रूप से कब्जा कर ठेले-खोमचे,रेहड़ी लगाने वालों को चेतावनी दी और कई जगह तो तुरंत अतिक्रमण हटवाया।

डॉ. त्रिपाठी ने दुकानदारों व स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए कहा,“वाराणसी काशी है,भगवान शिव की नगरी है।यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुगम और सुरक्षित रास्ता मिलना चाहिए।कोई भी व्यक्ति फुटपाथ या सड़क पर स्थायी या अस्थायी अतिक्रमण नहीं करेगा।यह अभियान लगातार चलेगा।”

पैदल गश्त के दौरान लोगों ने एसीपी की इस पहल की खूब सराहना की। कई बुजुर्गों और महिलाओं ने फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया और कहा कि “लंबे समय बाद कोई अफसर खुद सड़क पर उतरा है।”दशाश्वमेध जैसे अति संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में उनकी तैनाती को पुलिस महकमे में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई