इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन बनारस शाखा को सर्वश्रेष्ठ शाखा का मिला पुरस्कार सचिव डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी को बेस्ट सचिव एवार्ड!

Share

डॉ रितु गर्ग को लक्ष्मण कैसर रिसर्च एवं जागरूकता अवार्ड डॉ प्रोफ़ेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव को अजय मेमोरियल कैंसर रिसर्च एवं अवरनेस एवार्ड! इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन उत्तर प्रदेश ने बनारस शाखा को सर्वश्रेष्ठ शाखा ,अरुण कुमार त्रिपाठी को बेस्ट सचिव ,डॉ रितु गर्ग को लक्ष्मण कैसंर रिसर्च एवं अवरनेश एवार्ड,एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ प्रोफ़ेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव को कैंसर रिसर्च एवं जागरूकता हेतु अजय मेमोरियल कैसर रिसर्च एवं जागरूकता एवार्ड २०२५ .बरेली में आयोजित एन्युअल कान्फ्रेंस मे दिया जायेगा !

इंडियन मेडिकल एसोसियेशन बनारस शाखा के इतिहास में यह पहली बार है जिसमें डॉ एस एस मिश्रा एवार्ड फ़ार दी वेस्ट शाखा एवं डॉ रूप चंद्रानी टंडन पुरस्कार फ़ार वेस्ट सेक्रेटरी एवार्ड के लिए चुना गया है जो कि बरेली में आयोजित एनुअल कान्फ्रेंस २०२५ में दिया जायेगा ,इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन बनारस शाखा के अध्यक्ष डॉ एस पी सिह ने अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी तथा कहा कि सबके सामूहिक प्रयास से साल भर अनवरत बनारस शाखा ने अपने सदस्यों हेतु भाव से कार्य किया है ,

सचिव डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यह मेरी नहीं पूरे बनारस शाखा के लिए गौरव का विषय है यह सब शाखा के पूर्व अध्यक्षों एवं शाखा के सदस्यों के वजह से ही संभव हो पाया है इसलिए मैं अपना पुरस्कार शाखा को समर्पित करता हूँ,इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन बनारस शाखा के पूर्व उपाध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इतिहास में पहली बार बेस्ट सचिव एवं वेस्ट शाखा को यह पुरस्कार मिला है जिसके लिये पूरा आई एम ए परिवार बधाई के पात्र है ,

अध्यक्ष निर्वाचित डॉ अनुराग टंडन ने कहा कि बनारस शाखा ने शुरुआत से लेकर अब तक बहुत ही सराहनीय कार्य किया है जिसका यह परिणाम है ,वित्त सचिव डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कि शाखा आने वाले समय में भी पूर्ण विश्वास के साथ आगे बढ़ कर कार्य करती रहेगी ,वैज्ञानिक सचिव डॉ विशाल सिह यादव एवं समाजिक सचिव डॉ रितु गर्ग ने भी अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी,इस अवसर पर शाखा के पूर्व अध्यक्ष डॉ पी के तिवारी एवं भानू शंकर पाण्डेय ने कहा कि यह शाखा का सामूहिक प्रयास है

जिसके वजह से यह संभव हो पाया ,इस बड़ी उपलब्धि पर शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक प्रोफ़ेसर सत्येन्द्र कुमार सिह.,प्रोफ़ेसर मुमताज़ ,प्रोफ़ेसर पुनीत ,प्रोफ़ेसर नीरज अग्रवाल,डॉ प्रभाकर शुक्ला,डॉ के वी पी सिंह सिह ,डॉ अजीत सहगल ,डॉ आर के मिश्रा इत्यादि लोगों ने अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी!

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई