लखनऊ, 11 नवम्बर थाना मोहनलालगंज पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता से एक युवक की जान बच गई। ग्राम कूढ़ा निवासी गुड्डू (32) पुत्र कालिका ने घरेलू विवाद के चलते अपने कमरे में बंद होकर आत्महत्या का प्रयास किया।
सूचना मिलने पर ग्राम कूढ़ा क्षेत्र में भ्रमणशील थाना मोहनलालगंज पुलिस टीम मात्र दो मिनट के भीतर मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को बचा लिया। उस समय वह लाल साड़ी के सहारे फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था।
प्रथमदृष्टया जांच में पता चला कि युवक नशे की हालत में था और पत्नी से विवाद के बाद आवेश में आकर यह कदम उठाने जा रहा था। गुड्डू यूपीएल फैक्ट्री में चालक के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस ने उसे थाने लाकर परामर्श (काउंसलिंग) दी, फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ और स्थिर है।
पुलिस टीम में आरक्षी किशन जायसवाल, आरक्षी सत्येंद्र शामिल रहे।
पुलिस टीम की त्वरित और मानवीय कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।
लखनऊ पुलिस — जन सुरक्षा एवं सहायता के लिए सदैव तत्पर।











Users Today : 15
Users This Year : 11307
Total Users : 11308
Views Today : 17
Total views : 24137