अभियान के दौरान चौकी संकट मोचन प्रभारी के नेतृत्व में नूरी मस्जिद और अंजुमन मस्जिद से कुल तीन लाउडस्पीकर उतरवाकर जब्त किए गए।

Share

लंका पुलिस ने क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों की चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान चौकी संकट मोचन प्रभारी के नेतृत्व में नूरी मस्जिद और अंजुमन मस्जिद से कुल तीन लाउडस्पीकर उतरवाकर जब्त किए गए।

इस दौरान थाना लंका प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु धार्मिक स्थलों पर ध्वनि नियंत्रण नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। संकट मोचन मंदिर क्षेत्र में भी पुलिस की सतर्क दृष्टि बनी हुई है।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई