सकलडीहा चंदौली
ग्राम सभा ताजपुर मौजा परशुरामपुर आराजी नंबर 83 रकबा 3.759 हेक्टर को मुक्त करने के संदर्भ में भारतीय किसान यूनियन द्वारा मंगलवार को परशुरामपुर के तालाब पर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में ग्रामीण एवं आसपास गांव के ग्रामीण एकत्र हुए थे। जहा निम्न समस्याओं पर सरकार को अवगत कराने के लिए ताजपुर एवं आसपास की जनता द्वारा लामबंद होकर धरना के रूप में बैठने का काम किया गया। परशुरामपुर में 3.759 हेक्टेयर का ताल को मत्स्य पालन हेतु पिछले माह एसडीएम सकलडीहा द्वारा आवंटन के प्रक्रिया मे किया गया था। इस बात कि जानकारी होते ही ग्राम सभा ताजपुर एवं आसपास के ग्रामीण मिलकर एसडीएम सकलडीहा को पट्टा आवंटन निरस्त के संबंध में लिखित रूप से कई बार पत्रक दिया गया।
इसी संबंध में किसानों ने मिलकर डीएम चंदौली को भी दो बार पत्रक दिया गया तथा धरने पर बैठने की सूचना तहसील में दी गई थी। इस संबंध में किसान नेट राजेश चौहान तथा नवल किशोर ने बताया कि किसानों की समस्या बहुत बड़ा है 3.759 हेक्टर तलैया से ड्रेन निकला है इस ड्रेन की लंबाई लगभग 15 से 20 किलोमीटर है। जिससे कई गांव के किसान सिंचाई करते हैं। इस तलैया के द्वारा परशुरामपुर, ताजपुर, बथावर, लेहरा, तेंदुई, घरचीत आदि गांव के किसान सिंचाई और निकासी दोनों का काम करते हैं। अगर मत्स्य पालन आवंटन को तहसीलदार या एसडीएम द्वारा रद्द नहीं किया गया तो आने वाले समय में कई गांव की सिंचाई की सिंचित भूमि सिंचाई के अभाव में सुख जायेगी एवं बंजर हो जाएगी।
जिससे किसानों के परिवार में भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। इस संबंध में एसडीएम सकलडीहा कुंदन राज कपूर द्वारा इन विषम समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौका मुआयना करते हुए सत प्रतिशत आश्वासन दिया है, कि जब भी कोई निर्णय होगा किसान हित में होगा। इस धरना में मुख्य रूप से राजेश चौहान, तहसील अध्यक्ष सकलडीहा, बियन तिवारी, जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह,ग्राम सभा ताजपुर अध्यक्ष सतीश पांडेय,वर्तमान प्रधान सतीश राम, नवल किशोर सिंह,शैलेश राय, दोलन मौर्य,रामविलास यादव, चंदन पासवान, कैलाश राजभर, दशा मौर्य, रामविलास मौर्य आदि किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 7
Users This Year : 11299
Total Users : 11300
Views Today : 8
Total views : 24128