चकिया पुलिस को बड़ी सफलता, छिनैती गिरोह का भंडाफोड़, सरगना सहित 6 गिरफ्तार

Share

चन्दौली चकिया

जिला पुलिस ने छिनैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चल रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत की गई है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के जरिए सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से घटना का खुलासा किया गया।

जानकारी के अनुसार, 31 अक्टूबर 2025 को बैरी बाजार स्थित संजय ज्वेलर्स के संचालक जितेंद्र कुमार के साथ छिनैती की घटना हुई थी, जिसमें बदमाशों ने मारपीट कर उनका पिट्ठू बैग और सोने के गहने लूट लिए थे। इस संबंध में थाना चकिया पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देशन में स्वाट, सर्विलांस और थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई।

टीम ने जांच के दौरान 10 नवंबर 2025 को गिरोह के सरगना राहुल यादव सहित छह अभियुक्तों — अंकित राय, अभय राय, विवेक कश्यप, धीरज पाण्डेय उर्फ अखिलेश्वर पाण्डेय और अभिषेक कुमार — को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक देशी तमंचा 315 बोर, एक कारतूस, दो मोटरसाइकिल, ₹17,400 नगद, एक पिट्ठू बैग और चाभियों का गुच्छा बरामद किया।

गिरफ्तार आरोपियों में कई पहले भी विभिन्न मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया है।

गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, आशीष मिश्रा (सर्विलांस टीम) सहित थाना चकिया के कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

चकिया पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि ऐसे अपराधियों पर आगे भी कड़ी निगरानी और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

 

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई