दिल्ली बम धमाके के बाद यूपी में डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा बढ़ाई गई, हर यात्री पर कड़ी नजर

Share

चन्दौली मुगलसराय

दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) स्थित डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हर यात्री पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

क्षेत्राधिकारी जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) की संयुक्त टीम सघन चेकिंग अभियान चला रही है। प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेनों तक संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की गहन जांच की जा रही है।

सुरक्षाकर्मी यात्रियों के बैग, लगेज और पहचान पत्रों की बारीकी से पड़ताल कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए।

स्टेशन परिसर में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा
अभियान में जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह, आरपीएफ प्रभारी प्रदीप रावत, और मुगलसराय थाना प्रभारी गगन राज सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई