चन्दौली डीडीयू नगर
रेलवे स्टेशन के यार्ड में मंगलवार को एक ट्रेन दुर्घटना का सफल मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। इसमें पूजा स्पेशल ट्रेन के दो स्लीपर और एक जनरल कोच पलटने का परिदृश्य बनाया गया, जिसके बाद बचाव अभियान चलाया गया।
सुबह अचानक दुर्घटना का सायरन बजने लगा और कंट्रोल से सूचना जारी हुई कि डीडीयू स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या आठ के समीप यार्ड में 04452 डाउन पूजा स्पेशल ट्रेन के कोच पलट गए हैं। इस सूचना के तुरंत बाद रेलवे के आला अधिकारी, दुर्घटना राहत यान, आरपीएफ, इंजीनियरिंग, सिग्नल और चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं।

एनडीआरएफ की 11वीं बटालियन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। पलटे हुए कोच को ट्रेन के अन्य कोचों से अलग किया गया और दुर्घटना स्थल पर सुरक्षा घेरा बनाया गया। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। एनडीआरएफ की टीम ने ड्रिल मशीन से कोच को काटकर अंदर फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
घायलों को तत्काल चिकित्सा कैंप में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने उनका उपचार किया। डीआरएम उदय सिंह मीना और एडीआरएम दिलीप कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर पूरे अभियान की निगरानी कर रहे थे।

लगभग एक घंटे के प्रयास से सभी ‘घायलों’ को बाहर निकाल लिया गया और ट्रेन को हटाकर लाइन क्लियर कर दी गई। डीआरएम ने बताया कि मॉक ड्रिल में सब कुछ ‘ओके’ मिला। रेलवे प्रति वर्ष एनडीआरएफ की 11वीं बटालियन के साथ मिलकर ट्रेन दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्यों का अभ्यास करता है, जिसकी तैयारी पहले से ही कर ली गई थी। हालांकि, रेलवे के विभिन्न विभागों को इसकी जानकारी नहीं दी गई थी ताकि वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके।











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119