स्कूटी के टक्कर से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Share

वाराणसी।  कपसेठी थाना के बाराडीह गांव में स्कूटी की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर 01 बजे बाराडीह गांव में हुई जहां तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने सड़क किनारे खड़ी महिला को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के एक महिला की मौत हो गई जिसकी पहचान घोसीला (दुबेपुर) निवासी 42 वर्षीय सुरेखा देवी पत्नी विजय शंकर राजभर के रूप में हुई है। वह अपने बेटे सौरभ के साथ बाजार कालिका से खरीदारी कर अपने घर जाने के लिए कालिकाधाम-भाऊपुर मार्ग पर सड़क के किनारे खड़ी थी और अपने बेटे का इंतजार कर रही थीं।

इसी दौरान एक एक्टिवा स्कूटी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। स्कूटी सवार मौके पर स्कूटी छोड़कर फरार हो गया।स्थानीय लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल सुरेखा देवी को हाथी बाजार के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है और स्कूटी नंबर के आधार पर चालक की तलाश कर रही है। मृतका एक बेटे की मां थीं और उनके पति मुंबई में नौकरी करते हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई