रेंजर्स शिविर में भाग लेने से देश प्रेम की भावना जाग्रृत होती है = डा0सुनील

Share

सैयदराजा(चंदौली)

नगर पंचायत स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को रानी लक्ष्मीबाई रेंजर्स के पंचदिवसीय शिविर सत्र् 2025-26 प्रारंभ हुआ। इसके उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 सुनील कुमार द्वारा स्काउट गाइड का ध्वजारोहण तथा माता सरस्वती की प्रतिमा एवं बैडेन पॉवेल (स्काउट गाइड के जनक) के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया ।

छात्राएँ दिव्यज्योति पाण्डेय, अनुराधा एवं सोनाली यादव द्वारा क्रमशः सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उद्घाटन समारोह में प्राचार्य ने छात्राओं को बताया कि रेंजर्स शिविर में भागीदारी लेने से उनका संपूर्ण व्यक्तित्व सकारात्मक रूप से प्रभावित होगा। उन्होंने छात्राओं को रेंजर्स की सेवा भाव एवं देश प्रेम की भावना को इन पांच दिनों में आत्मसात करने की प्रेरणा दी एवं शिविर के उद्घाटन की घोषणा की।

कार्यक्रम का संचालन रेंजर्स प्रभारी डा0 श्रद्धा मिश्रा द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर रेंजर्स प्रशिक्षिका पूजा यादव एवं रेखा यादव के साथ-साथ डा0 हेमन्त कुमार निराला, डा0 अजय कुमार सोनकर, डा0 अभय राज यादव, डा0 अवनीश कुमार सिंह, डा0 अनुराग सिंह,डा0 सर्वेश तिवारी, डा0 रितेश कुमार सिंह, डा0 नीरज सिंह, डा0 ऋतेष गौरव, डा0 संकट मोचन झा, डा0 अमित कुमार, पवन कुमार, शिव शंकर कुमार और राजन पांडेय सहित काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई