स्वतंत्रता सेनानीयों द्वारा हमारे भारत माता के सम्मान में गाए गए गीत की गूंज मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में गूंजती रही । आतंकवाद भारत छोड़ो की हुंकार भरते हुए नमामि गंगे की ओर से किए गए आयोजन के दौरान पुरुष, महिला, युवा, बच्चे सभी ने मिलकर बड़े गर्व से राष्ट्रध्वज लेकर भारत माता की प्रतिमा के सम्मुख राष्ट्रीय गीत गया और बाबा विश्वनाथ से आतंकवाद के जड़ मूल से विनाश की गुहार लगाई । भारत माता की तस्वीर लेकर सभी ने एक स्वर में आतंकवाद भारत छोड़ो का संदेश दिया ।

राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150 वीं जयंती के अवसर पर नागरिकों ने भाव विभोर होकर वंदे मातरम् गीत गया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम देशभक्ति और उत्साह के अद्भुत संगम से लेवरेज रहा । राष्ट्रगीत केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की एकता, सम्मान और स्वतंत्रता का प्रतीक है। कहा कि बाबा दरबार से आतंकवाद भारत छोड़ो का संदेश देकर आतंक के जड़ मूल से विनाश का आशीर्वाद मांगा है ।
आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला , सुमन शर्मा, राजवीर सिंह, भरत व्यास, सुबोध मेहरा, महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के बटुक एवं श्रद्धालु शामिल रहे ।











Users Today : 14
Users This Year : 11306
Total Users : 11307
Views Today : 16
Total views : 24136