प्रयागराज,
बारा में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग एवं जनसंपर्क कार्यालय यमुनानगर का भव्य उद्घाटन जिसकी अध्यक्षता रणविजय सिंह उर्फ सोनू सिंह बघेल एवं नारेन्द्र यादव यमुनानापार अध्यक्ष के सौजन्य से दुर्गा चालीसा के बाद पूजा अर्चना के बाद कार्यालय का किया गया
उद्घाटन नारीबारी, प्रयागराज,बारा थाना अंतरगत गौहनी मे राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग कार्यालय का किया गया उद्घाटन यह उद्घाटन सोनू सिंह बघेल के सौजन्य से किया गया,जिला अध्यक्ष सोनू सिंह बघेल ने कहा की कार्यालय का उदेश्य पत्रकार की आवाज बनना पीड़ितों को न्याय दिलाना है।
यह हमारा दृढ़ संकल्प है । इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आज पत्रकारों का अस्तित्व गिरता जा रहा है। उसका कारण है। कि संगठित ना रहना सरकार दूसरे की मदद में पहुंचता है। लेकिन खुद जब उसकी जरूरत पड़ती है। तो पत्रकार ही उसकी मदद में नहीं पहुंचती है यह पत्रकारों की सबसे बड़ी कमी है। इसको दूर करना बेहद जरूरी है।
क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा की दृष्टि से कार्यालय और संगठन होना अति आवश्यक है। जिससे कि पत्रकारों का उत्पीड़न ना हो सके राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग यमुनापार प्रभारी नारेंद्र यादव व्यवस्थापक के रूप में अहम भूमिका निभाई कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यालय का फीता काट करके उसके बाद सभी पत्रकार साथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया वहां पर उपस्थित थाना प्रभारी बारा विनोद सोनकर का भी माल्यार्पण से स्वागत किया गया
सभी साथियों का सोनू सिंह बघेल के द्वारा मलयार माल्यार्पण करके स्वागत किया गया जिसमें दूर दराज से आये पत्रकार भी वहां मौजूद रहे पत्रकार कल्याण संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष सोनू शुक्ला का भी माल्यार्पण करके सोनू सिंह बघेल ने स्वागत किया, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग का कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित,प्रदेश संगठन मंत्री ओमप्रकाश सिंह, मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष, नरेंद्र सिंह, प्रयागराज से महेश त्रिपाठी पूर्व जिला अध्यक्ष, प्रयाग भारत अखबार से प्रधान संपादक अरविंद बिसेन, पत्रकार कल्याण संघ पूर्व जिला अध्यक्ष सोनू शुक्ला पत्रकार रजनीश ओझा,मनीष पांडे पत्रकार शिवेंद्र नारायण तिवारी, पत्रकार ईशु केसरवानी, भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद किसान नेता मोनू सिंह, थाना प्रभारी बारा विनोद सोनकर, चौकी प्रभारी गन्ने,राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग करछना तहसील उपाध्यक्ष दिवाकर पाल आदि मौजूद थे
रिपोर्ट – सुरेश कुमार शर्मा











Users Today : 15
Users This Year : 11307
Total Users : 11308
Views Today : 17
Total views : 24137