“भारत कुमार” की उपाधि से नवाजे गए चोलापुर के पहलवान भगतसिंह यादव, फतेहपुर कुश्ती प्रतियोगिता में हासिल की जीत

Share

वाराणसी  चोलापुर विकास खण्ड दानगंज उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आयोजित एक भव्य कुश्ती प्रतियोगिता में चोलापुर विकासखंड के महमूदपुर गांव निवासी भगतसिंह यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की।भगतसिंह यादव ने अपनी अद्भुत शक्ति और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ एक दिन में चार जोड़ी कुश्तियां जीतकर सबको हैरान कर दिया। उनकी इस असाधारण उपलब्धि के लिए उन्हें “भारत कुमार” की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया गया।

महमूदपुर अखाड़े के पहलवान भगतसिंह यादव के उस्ताद, रामू पहलवान, ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 24 पहलवानों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भगतसिंह ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।रामू पहलवान ने यह भी कहा कि चोलापुर के पहलवानों में बड़ी क्षमता है। उन्होंने विशेष रूप से यह टिप्पणी की कि यदि उचित सुविधाएँ और सहयोग मिले, तो चोलापुर से पहलवान हरियाणा के खिलाड़ियों की तरह बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं और भगतसिंह यादव जैसे बड़े नाम देश के सामने आ सकते हैं।

 

रिपोर्ट- विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई