थाना फूलपुर पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए हड़पने वाले अभियुक्त प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को किया गिरफ्तार

Share

दिनांक 05.08.2025 को वादी दिनेश कुमार पटेल द्वारा थाना फूलपुर, वाराणसी पर तहरीर दी गई कि प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (निवासी विशुनपुरा, थाना लोहता) ने स्वयं को आईएएस एवं सहायक परिवहन आयुक्त बताते हुए पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल में ग्रुप-D की नौकरी दिलाने का झांसा देकर वादी एवं उसके रिश्तेदारों से दिसंबर 2019 में विभिन्न किश्तों में कुल ₹20,00,000/- की धनराशि हड़पी। आरोपित ने फर्जी नियुक्ति पत्र एवं अन्य दस्तावेज दिए तथा रुपये वापस मांगने पर चार चेक दिए, जो बैंक में प्रस्तुत करने पर अस्वीकृत पाए गए। विरोध करने पर अभियुक्त ने गाली-गलौज, मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 271/2025 धारा 406/419/420/467/468/471/323/504/506 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

दिनांक 04.11.2025 को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर विशुनपुरा नहर पुलिया के पास से वांछित अभियुक्त प्रदीप कुमार श्रीवास्तव पुत्र कमला प्रसाद लाल (उम्र 45 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 419 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि आर्थिक संकट एवं बेरोजगारी के कारण उसने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से धन ठगने की योजना बनाई। स्वयं को पीसीएस अधिकारी बताकर लोगों का विश्वास जीता तथा फर्जी नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र देकर उनसे धन लिया। उसने स्वीकार किया कि दिनेश पटेल सहित कई अन्य लोगों से लगभग ₹20 लाख लिए थे। इस कार्य में उसका सहयोगी सुनील कुमार वर्मा लोगों को बहला-फुसलाकर उससे मिलवाता था। अभियुक्त ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए क्षमा याचना की है।

 

रिपोर्ट-जगदीश शुक्ला

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई