CO के पास मिली 100 करोड़ की दौलत

Share

UP के कानपुर में तैनात डिप्टी SP PPS ऋषिकांत शुक्ला को आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में निलंबित कर दिया गया है कानपुर में 10 साल की सर्विस के दौरान 100 करोड़ ₹ से ज्यादा की संम्पति के मालिक CO साहब बन गये थे कानपुर में 12 जमीने,11 दुकान इन्होंने इन्होंने अखिलेश दुबे से दोस्ती कर के अवैध धन से कमाई थी

पुलिस उप निरीक्षक के पद पर भर्ती हुए  और CO तक प्रमोशन पाकर पहुँचे अपनी ज्यादा तर नौकरी कानपुर में दौलत कमाने में किया था गृह विभाग के सचिव IAS जगदीश ने इन्हें निलंबित करते हुए इनकी विजलेंस जांच कराने का आदेश जारी कर दिया है !

पूरे उत्तर प्रदेश में मानो अफसर भ्रष्टाचार को ही अपना मूल कर्तव्य समझ रहे हैं एक सीओ के पास 100 करोड़ की संपत्ति का होना अपने आप में सिस्टम पर बहुत बड़ा सवाल पैदा करता है तथा इस बात को साबित करता है कि अगर आपके पास अपार धन-संपत्ति है तो आप कुछ भी करिए शासन प्रशासन आपके साथ है

 

रिपोर्ट- सुनील यादव

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई