चंदौली सकलडीहा 69 वी प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक प्रयागराज में आयोजित हुई। जिसमें सकलडीहा इंटर कॉलेज की कक्षा 12 कला वर्ग की छात्रा मनीषा राजभर 1500 दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड और 3000 और 800 की दौड़ में कांस्य पदक जीता है। जिसका चयन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिये हुआ है। मंगलवार को खेल शिक्षक वंशराज के नेतृत्व में प्रधानाचार्य घनश्याम त्रिपाठी और प्रबंधक पंकज पांडेय और डा.प्रमोद पांडेय ने छात्रा को मालाफूल और चेक व किताबे देकर सम्मानित किया है। छात्रा के इस सफलता पर पूरे शिक्षक और छात्राओं में हर्ष है।
सकलडीहा इंटर कॉलेज जिले का एक ख्याति प्राप्त विद्यालय है। जिसमें 4000 से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं और लगभग 45 शिक्षक हैं । वर्तमान में छात्र और छात्राएं प्रतिदिन यूनिफॉर्म में आते हैं । यहां के कई छात्र लगातार शिक्षा और खेल के क्षेत्र में महाविद्यालय का नाम रौशन कर रहे है। जमुनीपुर गांव की स्व.प्यारेलाल राय की पांच पुत्री है। जिसमें मनीष राजभर कक्षा 12 कला वर्ग की छात्रा है। बीते दिनों प्रयागराज में 69 वीं प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में सकलडीहा इंटर कॉलेज की मनीषा राजभर ने 1500 की दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया।
वही 3000 और 800 की दौड़ में कांस्य पदक जीता है। छात्रा के इस कामयाबी पर विद्यालय में खुशी की लहर है। प्रधानाचार्य घनश्याम त्रिपाठी और प्रबंधक पंकज पांडेय ने कहा कि छात्रा ने विद्यालय ही नही पूरे जिले का नाम रौशन किया है। छात्रा की सभी पठन पाठन विद्यालय की ओर से नि:शुल्क होगा। अंत में विद्यालय की ओर से पन्द्रह सौ का चेक किताबे सहित अन्य शैक्षणिक सामान देकर सम्मानित किया है। इस मौके पर खेल शिक्षक वंशराज,डा. प्रमोद पांडेय,त्रिभुवन सिंह,सत्यमूर्ति ओझा,संजय पांडेय,दिलीप सिंह,अजय गुप्ता सहित अन्य शिक्षक और कर्मचारियों ने छात्रा को बधाई दिया है।
इनसेट में गोल्ड मेडल प्राप्त छात्रा मनीषा राजभर को मंत्री ने दिया बधाई प्रयागराज में आयोजित 69 वीं प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 1500 में गोल्ड और 3000 और 800 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक जीतने वाली सकलडीहा इंटर कॉलेज की छात्रा मनीषा राजभर को केबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बधाई दिया है। छात्रा को हर संभव सहयेाग का भरोशा दिया है।












Users Today : 71
Users This Year : 11255
Total Users : 11256
Views Today : 103
Total views : 24076