गौरैया कोठी सl गोपालगंज बिहार में मां थावे देवी जी का दर्शन पूजन करने के बाद पिंडरा विधायक एनडीए समर्थित प्रत्याशी देवेश कांत सिंह के समर्थन में आम जनमानस को संबोधित किया

Share

उन्होंने कहा माता का दर्शन करने के बाद यहां की जनता के लिए यह आशीर्वाद मांगा हूं ।और उन्होंने ने कहा कि दशकों पूर्व जो सरकार यहाँ थी बिहार की जनता का लूटपाट हत्या अपहरण, डकैती, एक व्यवसाय बन चुका था और यहां की जनता दूसरे प्रदेश में जाकर निवास करने के लिए मजबूर थी। आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में और नीतीश कुमार के प्रयास से आम जनमानस अपना व्यवसाय सड़क पठन,पाठन,रोज़गार फैक्ट्री लगाकर चतुर्दिक विकास बिहार का किए है

बिहार उत्तर प्रदेश के पदचिन्हों पर चलकर अग्रणी प्रदेश बन रहा है हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और यहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने यहां की जनता ने जो विश्वास किया है और इसी चलते बिहार विकास के क्रम में आगे बढ़ रहा है और मेरा यहां के क्षेत्र में घूमने से ये प्रतीत हो गया है कि इस बार भी एनडीए के नेतृत्व में सरकार बनेगी और बिहार का चतुर्दिक विकास होगा

 

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

Leave a Comment