हेस्को संस्थापक डॉ0अनिल प्रकाश जोशी से मिले गंगामित्र कॉर्डिनेटर धर्मेंद्र पटेल किया गंगा संवाद :-

Share

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आयोजित आरएचएआर गंगा उत्सव सम्मेलन 2025 के दौरान प्रख्यात पर्यावरणविद पद्मभूषण डॉ अनिल प्रकाश जोशी से महामना मालवीय गंगा शोध केंद्र बीएचयू के ईको-स्किल्ड गंगामित्र कॉर्डिनेटर धर्मेंद्र कुमार पटेल ने शिष्टाचार मुलाकात की ।तथा अपने पिछले 6 वर्षों के गंगा स्वच्छता अभियान व डॉल्फिन बचाव के बारे में बलिया से प्रयागराज तक किये गये कार्यो के बारे में भी अवगत कराया ।

तदुपरांत डॉ0 जोशी ने गंगामित्रों के कार्यो की प्रसंशा भी की और आशीर्वचन भी दिया । उन्होंने बताया कि नदी प्रदूषण की बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए बाढ़ के बाद घाटों पर जमा मिट्टी को पुनः गंगा में ही बहाना नदी की सेहत के लिए घातक होता है । भविष्य में इसके गम्भीर परिणाम हो सकते है । नदी बहाव में अपने साथ रेत,गाद या मिट्टी लेकर आती है ।गंगामित्र कॉर्डिनेटर धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि प्रख्यात पर्यावरणविद पद्मभूषण डॉ अनिल प्रकाश जोशी से मिलकर बहुत ही खुशी की अनुभूति के साथ-साथ गंगा पुनरुद्धार के बारे में भी विधिवत जानकारी प्राप्त हुई ।

 

 

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

Leave a Comment