देव दीपावली के दिन सामनेघाट पुल से नहीं जाएंगे मालवाहक, पकड़े गए तो होंगे सीज

Share

वाराणसी  देव दीपावली के दिन सामनेघाट पुल से मालवाहक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। रामनगर और कोतवाली सर्किल में विशेष यातायात डायवर्जन लागू किया गया है। पुलिस इसका कड़ाई से पालन कराएगी। यदि कोई वाहन पकड़ा गया तो उसे सीज कर दिया जाएगा।

देव दीपावली पर भीड़ को देखते हुए पड़ाव चौराहा से राजघाट और रामनगर चौराहा से सामनेघाट पुल पर मालवाहकों के आवागमन को प्रतिबंधित किया जाएगा। यातायात विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पांच नवंबर की सुबह 11 बजे के बाद डायवर्जन प्रभावी होगा।

उन्होंने बताया कि टीआई और पुलिस वाहनों की चेकिंग करेगी। इस दौरान यदि कोई मालवाहक पकड़ा गया तो उसे तत्काल सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

 

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

 

Leave a Comment