36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी सेक्टर,वाराणसी के द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह – 2025 के उपलक्ष्य में कार्यशाला आयोजित की गई.

Share

दिनांक 01.11.2025 को 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी सेक्टर,वाराणसी के द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह – 2025 के उपलक्ष्य में कार्यशाला आयोजित की गई.कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस) -सेनानायक एवं घनश्यायम चौरसिया (आईपीएस)- पुलिस अधीक्षक, उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. तत्पश्चात भ्रष्टाचार मुक्त भारत -विकसित भारत भ्रष्टाचार नहीं करेंगे ना करने देगे की शपथ ली गई.


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार सोनकर (आईपीएस), पुलिस उपमहानिरीक्षक, PAC वाराणसी अनुभाग के आगमन पर डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस) -सेनानायक एवं श्री घनश्यायम चौरसिया (आईपीएस)- पुलिस अधीक्षक, उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया.इस अवसर पर अधिकारियों का संबोधन प्रारंभ हुआ श्री घनश्याम चौरसिया (आईपीएस) द्वारा, सतर्कता अधिष्ठान के कार्य क्षेत्र एवं भ्रष्टाचार एवं इसके रोकथाम पर पीपीटी प्रस्तुत किया गया.अपने संबोधन में श्री चौरसिया द्वारा कर्मियों को भ्रष्टाचार ना करेंगे ना करने देंगे आदि के संबंध में विस्तृत व्याख्यान दिया गया. कोई भी सरकारी कर्मचारी पैसा मांगे तो उसकी कंप्लेंट करें.

इस अभियान का उद्देश्य भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहनशीलता की भावना को विकसित करना है. एवं समाज में जागरूकता को बढ़ाना है. वाहिनी में सफल कार्यक्रम आयोजन को लेकर सेनानायक महोदय के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया गया.तत्पश्चात श्रीमान सेनानायक महोदय का सम्बोधन हुआ. महोदय द्वारा भ्रष्टाचार के संबंध में बताया गया कि ना घूस देंगे ना लेंगे. भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सजग रहना होगा और प्रत्येक व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है . उपरोक्त विषय पर महोदय द्वारा विस्तृत व्याख्यान दिया गया. कार्यक्रम के अंत में श्रीमान डीआईजी महोदय का संबोधन हुआ.


महोदय द्वारा अपने संबोधन में अधिकारी/ कर्मचारीगण, रिक्रूट आ0 नागरिक पुलिस एवं मीडिया कर्मियों को बताया गया कि भ्रष्टाचार से बचने के लिए हम अभी से बचत की आदत डालें. मजबूरियां भ्रष्टाचार करने पर मजबूर करती हैं. हम शुरुआत से ही छोटा-छोटा रकम इकट्ठा करेंगे तो एक दिन बड़ा रकम हो जाएगा. महोदय द्वारा अपने संबोधन में खुद के सेविंग पर जोर दिया गया. हमें अपना जीवन संयम से जीना है. भ्रष्टाचार करके हम चैन से नहीं जी पाएंगे. सिकंदर जैसा योद्धा भी दुनिया छोड़ने वक्त खाली हाथ ही गया है. हमें महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलना है. यह गांधी का देश है हमें उनके बताए रास्तों पर सत्य एवं अहिंसा का मार्ग अपनाना है. किसी का हक न छीने. हमारे कर्म हमसे मिलने आते हैं.

इस अवसर पर सतर्कता अधिष्ठान के अनेक अधिकारियों का संबोधन हुआ.अधिकारियों ने बताया कि मीडिया और जन सहयोग से ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई को और प्रभावी बनाया जा सकता है. RTC रिक्रूटों से अपील की गई कि वह अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण मनोयोग, निष्ठा,ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करेंगे.कार्यक्रम के अंत में श्रीमान सेनानायक महोदय द्वारा श्रीमान डीआईजी महोदय एवं सतर्कता अधिष्ठान के अधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया गया.


इस अवसर पर-

विजयमल सिंह यादव- पुलिस उपाधीक्षक, उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी सेक्टर, वाराणसी
प्रो0 यशनायक- शिक्षाविद, प्रयागराज
पृथ्वीराज सिंह-सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी सेक्टर, वाराणसी
कैलाश नाथ यादव-शिविरपाल
सुरेंद्र कुमार-सूबेदार मेजर
गौरव त्रिपाठी-RTC प्रभारी
संजय सिंह-प्रभारी C/R
त्रियुगी नारायण पाण्डेय-SI MT सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी /कर्मचारीगण आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आ0 नागरिक पुलिस, एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे.

रिपोर्ट-रिम्मी कौर

 

 

Leave a Comment