नये आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान 2.0 के तहत आज दिनांक 01.11.2025 को पुलिस उपायुक्त पश्चिमी, आगरा द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त सैंया एवं अन्य अधिकारियों के साथ थाना मलपुरा क्षेत्र स्थित Mother RD Convent College में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी देते हुए
छात्र-छात्राओं व नागरिकों को नए कानूनों के प्रति जागरूक किया गया।साथ ही, इनके सामाजिक व कानूनी प्रभावों, नागरिकों के अधिकारों-कर्तव्यों तथा सुरक्षा व कानून पालन की महत्ता की जानकारी दी गई l साथ ही मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्र-छात्राओं को आत्म-सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया एवं साइबर क्राइम से बचाव संबंधी उपयोगी जानकारी साझा की गई।















Users Today : 40
Users This Year : 11332
Total Users : 11333
Views Today : 60
Total views : 24180