चहनियां /
चंदौली जनपद के चहनिया ब्लॉक में ग्राम सभा अमलाई में पंचायत समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें एसडीम न्यायिक सकलडीहा पवन यादव ने ग्रामीणों की समस्या को सुना इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने एसडीएम न्यायिक पवन यादव के समक्ष रास्ते में अतिक्रमण की समस्या से अवगत कराया इसके अलावा वरासत आवास तथा पेंशन संबंधी समस्याएं आई
जिसमें रास्ते में अतिक्रमण की समस्या को लेखपाल रंजन सिंह ने तत्काल मौके पर जाकर निस्तारित किया और रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया इसके अलावा वरासत संबंधी मामलों का भी तत्काल निस्तारण किया गया
इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार बिंद लेखपाल रंजन सिंह ग्राम प्रधान अमरदेव सिंह यादव पंचायत सहायक नवीन कुमार गुप्ता सफाई कर्मचारी संतोष कुमार सहित मौजूद थे











Users Today : 28
Users This Year : 11320
Total Users : 11321
Views Today : 32
Total views : 24152