सकलडीहा पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रो. प्रदीप पाण्डेय को मिला कमिश्नर अधिकार पत्र

Share

चंदौली /

जनपद चंदौली के शिक्षा जगत मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले संस्थान सकलडीहा पीजी कालेज सकलडीहा के यसस्वी प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पाण्डेय को प्राचार्य कक्ष सकलडीहा पीजी कालेज सकलडीहा मे पूर्व प्राचार्य सकलडीहा इंटर कालेज एवं पूर्व मुख्यआयुक़्त डॉ एस के लाल जी ने प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप पाण्डेय को रोवर कमिश्नर अधिकार पत्र एवं अंगवस्त्रम प्रदान किया एवं उनको रोवर कमिश्नर बनाये जाने कि बधाई दी एवं अवगत कराया गया कि आपको भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद चंदौली के रोवर विभाग का जिला कमिश्नर नियुक्त किया गया है यह नियुक़्ती उत्तर प्रदेश के यसस्वी प्रादेशिक मुख्ययुक्त डॉ प्रभात कुमार के द्वारा किया गया है

यह सुचना मिलने के बाद महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं छात्र छात्राओं ने प्रो. प्रदीप कुमार पाण्डेय को बधाई दी अधिकार पत्र प्राप्त कर प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि रोवर रेंजर स्काउट गाइड का अभिन्न अंग है और इसके आंदोलन को जनपद के समस्त महाविद्यालयों मे अनिवार्य रूप से संचालित किया जायेगा एवं समस्त महाविद्यालयों कि प्रतिभागिता सुनिश्चित कि जाएगी!

इस अवसर पर पूर्व जिला मुख्यायुक़्त डॉ. एस के लाल ने कहा कि प्रो. पाण्डेय बहुत ही ऊर्जावान प्राचार्य है इनकी ऊर्जा स्काउट गाइड आंदोलन को नयी दिशा एवं दशा तय करेंगी तथा जनपद के राजकीय अशासकीय एवं प्राइवेट महाविद्यालयों मे एक क्रांतिकारी परिवर्तन करेगा जो इसे शिखर तक़ ले जाएगी प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पाण्डेय को जिला कमिश्नर रोवर बनाये जाने पर भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद चंदौली के समस्त पदाधिकारियों एवं कालेज परिवार ने बधाई दी!

इस अवसर पर जिला संगठन आयुक़्त स्काउट सैय्यद अली अंसारी, प्रो. विजेंद्र सिंह, डॉ. प्रीतम उपाध्याय, इत्यादि पदाधिकारी एवं कालेज परिवार उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई