दिनांक 24 से 26 अक्टूबर 2025 तक काशी में आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता (टेबल टेनिस) का शुभारंभ पहले दिन (24/10/2025) सम्मानित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित रहे —
अशोक कुमार तिवारी (माननीय मेयर, वाराणसी)
जगदीश त्रिपाठी जी (महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी)
अशोक कुमार (एडवोकेट एवं महानगर अध्यक्ष)
प्रदीप सिंह (प्रतिष्ठित व्यापारी, वाराणसी)
राकेश सिंह (वरिष्ठ रिपोर्टर, अमर उजाला)
मंज़ूर आलम (जिला क्रीड़ा अधिकारी, वाराणसी)
इस प्रतियोगिता का आयोजन
वाराणसी जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन
के सौजन्य से करवाया जा रहा है।
इस आयोजन का उद्देश्य शहर के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन प्रदान करना तथा उन्हें उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।
यह सूचना वाराणसी जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव सरीता वी. गोकर्ण द्वारा दी गई है, जिसमें मुख्य रेफरी सौम्या सिन्हा तथा उप-रेफरी सौरभ सिंह नियुक्त हैं।
रिपोर्ट – रामबिलास यादव











Users Today : 99
Users This Year : 11283
Total Users : 11284
Views Today : 135
Total views : 24108