प्रविषेक श्रीवास्तव बने समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य

Share

वाराणसी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की स्वीकृति से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने नवापुरा, दारानगर निवासी प्रविषेक कुमार उर्फ ईशान श्रीवास्तव को समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य नामित किया है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने प्रविषेक श्रीवास्तव के नामांकन की पुष्टि की।

ईशान श्रीवास्तव लंबे समय से समाजवादी विचारधारा से जुड़े हुए हैं और संगठनात्मक स्तर पर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

युवाओं से बेहतर संवाद और संगठन के विस्तार में उनकी सक्रियता को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन पर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

प्रविषेक श्रीवास्तव के मनोनयन पर स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।

कार्यकर्ताओं ने इसे वाराणसी सहित पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी को नई मजबूती देने वाला कदम बताया है।

बधाई देने वालों में रिबू श्रीवास्तव, आशुतोष सिंहा, सुजीत यादव, राहुल यादव, प्रियांशु यादव, अशोक यादव सहित अनेक सपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

रिपोर्ट – रिम्मी कौर

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई