हैडपंप री बोर के नाम पर हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा… मामले को रफा दफा करने की कोशिश जारी…

Share

 

चित्रकूट. सदर ब्लाक कर्वी की ग्राम पंचायत भभौर में हैंडपंप री बोर के नाम पर हुआ बड़ा फर्जीवाडा..

ग्राम पंचायत भभौर में हरी जीत के नाम पर हुआ भुगतान… तो वहीं उसरा पुरवा में सद्धू के नाम पर हुआ हैंडपंप री बोर का भुगतान

ग्राम प्रधान व सचिव ने फर्जी तरीके से निकाला पैसा… हरी जीत व सद्धू भुगतान के लिए ज़िम्मेदार अधिकारियों की चौखट पर पहुंच कर लगा रहे न्याय की गुहारl

सूत्रों के अनुसार ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा हरी जीत व सद्धू को कुछ पैसे देकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश

एक अन्य ग्राम प्रधान द्वारा मामले को कराया गया रफा दफा… ग्राम प्रधान व सचिव के भ्रष्टाचारी कृत्यों को छिपाने की कोशिश

पेयजल व्यवस्था के नाम पर हुए फर्जीवाड़े पर जिला प्रशासन ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ कर करेगा जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही

बारा माफ़ी ग्राम पंचायत में सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्यों के नाम पर किए जा रहे फर्जीवाडे पर विस्तृत खबर जल्द ही

 

 

रिपोर्ट – सुनील यादव


Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई