वाराणसी सारनाथ क्षेत्र में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के द्वारा कोई स्थान जिला कार्यालय लोहिया नगर कॉलोनी आशापुर में जिला इकाई मासिक समीक्षा बैठक की गई जिसके मुख्य अतिथि माननीय लल्लन राजभर मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे ,जिसकी अध्यक्षता उमेश राजभर जिला अध्यक्ष ने किया तथा संचालन डॉक्टर बसंत राजभर प्रमुख महासचिव ने बैठक को संबोधित करते हुए लल्लन राजभर ने कहा की सुभासपा के कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में सक्रिय होकर पार्टी के कैंडिडेट को जीतने का काम करेंगेसुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नीतियों को बताकर को मजबूर करेंगे।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी को छोड़ कर सैकड़ो लोग शुभासभा में शामिल हुए मुख्य रूप से कर्मठ व जुझारू कार्यकर्ता मिथिलेश यादव, ऋतिक कुमार, भानु प्रताप यादव, नवीन यादव, सचिन यादव, वैभव सिंह, विकास यादव, सचिन राजभर, सतीश राजभर, गोलू राजभर, किशन कुमार, सिकंदर राजभर, पाचू राजभर, सुरेंद्र राजभर, सारनाथ क्षेत्र के पूर्व पार्षद के साथ इत्यादि लोगों ने सुभाषपा में शामिल होकर मंत्री ओम प्रकाश राजभर के नीतियों को जन-जन पहुंचने का संकल्प लिया इस अवसर पर मियलेश यादव को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया इस अवसर पर प्रमुख नेता गणेश चौहान, राजेंद्र पटेल, विनय तिवारी, रमेश राजभर, महेश राजभर, पंचदेव राजभर, विशाल चौबे, संदीप राजभर, जागेश्वर राजभर, इंद्रजीत राजभर, साजन राजभर, जियालाल राजभर, प्रदीप गौड ,चंद्रशेखर चौहान, इत्यादि लोग उपस्थित रहे
रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी












Users Today : 26
Users This Year : 11318
Total Users : 11319
Views Today : 30
Total views : 24150