चंदौली , रविवार 28 सितम्बर 2025 को जनमानस क्लीनिक, रेमा मोड़ गोधना मुगलसराय द्वारा ग्राम सभा रैथा, डीह बाबा परिसर में निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारम्भ प्रातः 10 बजे हुआ और सायं 3 बजे तक चला। इस दौरान ग्रामवासियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, रक्तचाप, शुगर समेत विभिन्न आवश्यक जाँच तथा दवा वितरण की व्यवस्था की गई।
शिविर में डॉ. राहुल सिंह (MBBS, MD – Medicine) तथा डॉ. संदीप (MBBS, MD, DNB – Nephrology) ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जाँच कर आवश्यक सुझाव एवं परामर्श दिया।
शिविर के दौरान लगभग 200 ग्रामीण पुरुष एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में समाजसेवी अवधेश राय, नवीन राय मुकेश उपाध्याय, ताहिर अली, मुश्ताक अली, धीरेन्द्र नाथ राय, सुबास राय, अवधनारायण राय, प्रवीण राय नारायण गुप्ता समेत कई ग्रामवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ग्रामवासियों ने इस स्वास्थ्य शिविर को बेहद लाभदायक बताते हुए जनमानस क्लीनिक एवं सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया
रिपोर्ट - अलीम हाशमी











Users Today : 28
Users This Year : 11320
Total Users : 11321
Views Today : 32
Total views : 24152