विभिन्न स्थानों पर स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों का लिया जायजा
वाराणसी जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, वाराणसी में हवाई अड्डे का विस्तार, नए टर्मिनल भवन का निर्माण और संबद्ध कार्यों के संबंध में एयरपोर्ट स्थित कक्ष में बैठक कर अब तक हुए कार्यो के प्रगति की जानकारी ली और संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एयरपोर्ट के निदेशक ने पीपीटी के माध्यम से जिलाधिकारी को निर्माण कार्यों सहित अन्य जरूरी बिंदुओं से अवगत कराया।बताया गया कि टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए भूमि साफ़ कर दी गई है।चारदीवारी के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रगति पर है।
रनवे विस्तार क्षेत्र/एप्रन क्षेत्र के पेड़ काटे जाने का कार्य भी जारी है।नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर विस्तारीकरण सहित अन्य कार्यों मे तेजी लाने के निर्देश दिए।कहा कि विवादित जमीनी का शीघ्र निस्तारण कराया जाए और जिन किसानों को अभी किसी कारण से मुआवजा नहीं मिला है उन्हें मुआवजा वितरण कराकर मुक्त भूमि पर भौतिक कब्ज़ा सुनिश्चित कराया जाए।
उन्होंने सड़क संबंधी निर्माण कार्यों की प्रगति के लिए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय और निर्माण खंड को निर्देशित किया।विद्युत पोलो की शिफ़्टिंग संबंधी कार्यों को अधिशासी अभियंता हाइडिल और ड्रेनेज निर्माण के मामलों के निस्तारण के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा एयरपोर्ट के विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया।
इस दौरान एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, अधिशासी अभियंता के के सिंह व आशुतोष, एयरपोर्ट निदेशक,पीडी एनएचआई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला











Users Today : 4
Users This Year : 11296
Total Users : 11297
Views Today : 5
Total views : 24125