ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ फिजिकली चैलेंज्ड एंड डिसेबल के नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी संपूर्णा नंद पाण्डेय ने दुबई में हुए एशिया कप फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के जीत पर देश वाशियो को बधाई दिया और कहा कि कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिले तो उन्हें हर मैदान में हराना चाहिए वो चाहे युद्ध हो या खेल का मैदान।पाण्डेय जी ने सभी देश वाशियो को बधाई देते हुए स्पिन तिकड़ी की अगुवाई कर रहे कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की और बल्जेबाज तिलक वर्मा की सूझ बुझ के साथ जो शिवम दुबे के साथ बल्लेबाजी हुई ये दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट हर परिस्थिति को संभाल सकती है।अध्यक्ष डा मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे देश के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते है
जब बात पाकिस्तान की होती है तो दोगुने एनर्जी के साथ प्रदर्शन करते है।जीत की सभी देश वाशियो को बधाई दुबारा मै सभी देश वाशियो से यही विनती करूंगा कि कभी मौका मिले तो बार बार इसी तरह से हरा दो। उपाध्यक्ष कमल नयन जी ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट के रूल को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट हुआ है और हमने पाकिस्तान को हराया है।तिलक वर्मा की बीच के ओवरों में कलात्मक बल्लेबाजी की तारीफे काबिल की और जब भी मौका मिलेगा हमारी टीम पाकिस्तान को हराएगी।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला











Users Today : 98
Users This Year : 11282
Total Users : 11283
Views Today : 134
Total views : 24107